ETV Bharat / state

सूरजपुर में कई धान खरीदी केंद्र अब भी हैं सूने

सूरजपुर के धान खरीदी केंद्रों में किसान अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं.लेकिन अभी भी कुछ धान खरीदी केंद्र ऐसे हैं जहां पर धान की आवक शुरु नहीं हो पाई है. इन धान खरीदी केद्रों को अब भी किसानों का इंतजार है. वहीं इन क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को डर है कि कहीं इस बार भी उनकी फसल बिचौलियों के हाथों ना बेचनी पड़े.Surajpur latest news

सूरजपुर में कई धान खरीदी केंद्रों का नहीं खुला खाता
सूरजपुर में कई धान खरीदी केंद्रों का नहीं खुला खाता
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:15 PM IST

सूरजपुर : धान खरीदी शुरू हुए एक माह हो चुके हैं. लेकिन 12 उपार्जन केंद्रों में अब तक धान की आवक शुरू नही हो सकी है. दरअसल सूरजपुर जिले में 51 धान उपार्जन केंद्रों में से 39 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक 1 लाख 46 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें 75 हजार क्विंटल धान का उठाव भी हो गया है. ऐसे में जिले के 12 ऐसे धान उपार्जन केंद्र है. जहां अब तक धान खरीदी की बोहनी तक नही हुई है. जहां खाद्य अधिकारी का कहना है कि '' दिसम्बर माह में धान की आवक बढ़ेगी. इस साल बारिश देर से शुरू होने की वजह से धान के फसल को पकने में देरी हुई है.''paddy purchase centers still empty

क्यों धान नहीं ला पाए किसान : किसानों का कहना है कि इस वर्ष देर से बारिश हुई और खेती भी देश से होने के कारण अभी तक कई ऐसे किसान हैं जिनका धान नहीं पक पाया है. जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में धान नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार को किसानों से राय लेकर धान खरीदी की तारीख तय करनी चाहिए थी. हमें आशंका है कि अगर धान खरीदी समय पूर्व बंद हो जाएगा तो कई ऐसे किसान होंगे जिनके धान मंडी तक नहीं पहुंच पाएगा. इस वर्ष भी किसान अपने धान को नहीं बेच पाएगा. Surajpur paddy purchase center

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में धान घोटाला का आरोप

बिचौलियों के लिए उड़नदस्ता टीम गठित : वहीं इस बार बिचौलियों से बचने के लिए जिले में उड़नदस्ता टीम भी गठित की गई है. जिससे अवैध तरीके से धान खपाने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी. सूरजपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में बैरीकेड्स लगाए गए हैं. जिससे पड़ोसी राज्यों के धान छत्तीसगढ़ में आने की संभावना नहीं है. वहीं अब तक बिहार पुर में अवैध धान को लेकर कार्यवाही भी की गई है. यह कार्यवाई उड़नदस्ता की टीम निरंतर धान खरीदी के तारीख तक जगह-जगह जाकर धान की जांच करेगी.Surajpur latest news

सूरजपुर : धान खरीदी शुरू हुए एक माह हो चुके हैं. लेकिन 12 उपार्जन केंद्रों में अब तक धान की आवक शुरू नही हो सकी है. दरअसल सूरजपुर जिले में 51 धान उपार्जन केंद्रों में से 39 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक 1 लाख 46 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें 75 हजार क्विंटल धान का उठाव भी हो गया है. ऐसे में जिले के 12 ऐसे धान उपार्जन केंद्र है. जहां अब तक धान खरीदी की बोहनी तक नही हुई है. जहां खाद्य अधिकारी का कहना है कि '' दिसम्बर माह में धान की आवक बढ़ेगी. इस साल बारिश देर से शुरू होने की वजह से धान के फसल को पकने में देरी हुई है.''paddy purchase centers still empty

क्यों धान नहीं ला पाए किसान : किसानों का कहना है कि इस वर्ष देर से बारिश हुई और खेती भी देश से होने के कारण अभी तक कई ऐसे किसान हैं जिनका धान नहीं पक पाया है. जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में धान नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार को किसानों से राय लेकर धान खरीदी की तारीख तय करनी चाहिए थी. हमें आशंका है कि अगर धान खरीदी समय पूर्व बंद हो जाएगा तो कई ऐसे किसान होंगे जिनके धान मंडी तक नहीं पहुंच पाएगा. इस वर्ष भी किसान अपने धान को नहीं बेच पाएगा. Surajpur paddy purchase center

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में धान घोटाला का आरोप

बिचौलियों के लिए उड़नदस्ता टीम गठित : वहीं इस बार बिचौलियों से बचने के लिए जिले में उड़नदस्ता टीम भी गठित की गई है. जिससे अवैध तरीके से धान खपाने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी. सूरजपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में बैरीकेड्स लगाए गए हैं. जिससे पड़ोसी राज्यों के धान छत्तीसगढ़ में आने की संभावना नहीं है. वहीं अब तक बिहार पुर में अवैध धान को लेकर कार्यवाही भी की गई है. यह कार्यवाई उड़नदस्ता की टीम निरंतर धान खरीदी के तारीख तक जगह-जगह जाकर धान की जांच करेगी.Surajpur latest news

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.