सूरजपुर: बीते दिनों जिले में गरज-चमक के साथ हुई तूफानी बारिश ने किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार की सुबह से मौसम में बदलाव है और लगातार बारिश हो रही है, जिससे खेतों में पानी भर गया है.
जमकर हुई बारिश से खेत में खड़ी धान की फसल जमीन में बिछ गई है. ऐसे में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश से धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. बारिश का पानी खेतों में भर गया. जबकि कई खेतों में अभी धान की बाली भी नहीं निकली है और कई खेतों में खड़ी फसल पक भी नहीं पाई है. ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है. आलम यह है कि इस प्राकृतिक आपदा से सूरजपुर इलाके के सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब चुकी है.
पढ़ें- ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों के संख्या से 20 हजार से घटकर हुई 5 हजार
बारिश की वजह से कई गांव की फसल प्रभावित
जिले के ग्रामीण इलाके के अधिकांश गांवों के ज्यादातर खेत में मौजूद धान की फसल बारिश से प्रभावित हुई है. इनमें नवागांव, कंडेल, बिरेतरा, डाही, अंगारा समेत दर्जनों गांव शामिल हैं. किसानों का कहना है कि बारिश से उनकी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. कई खेतों में धान के पौधे सड़ भी जाएंगे. ऐसे में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसानों ने सरकार से नुकसान का मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वह किसी विभाग के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल किसानों के फसलों के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. अगर नुकसान की बात सामने आती है तो मुआवजा का आकलन कर किसानों की क्षतिपूर्ति की राशि दी जाएगी.