सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में सोमवार को करंजवार के जंगल में एक शख्स की हाथी के हमले में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि करीब 1 बजे सिंघरा निवासी बिहारी अपनी पत्नी के साथ जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी बीच प्यारे हाथी के दल ने बिहारी को घेर लिया और पटक-पटक कर मार डाला. इस दौरान बिहारी की पत्नी जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
पढे़ं- मानव बन गया जानवर तो हाथी भी नहीं रहे साथी, कैसे रुकेगा संघर्ष?
घटना लगभग शाम 3 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आए दिन प्रतापुर वन परिक्षेत्र में हाथियों और इंसानों के बीच द्वंद जारी रहता है. इस दौरान इंसान के साथ-साथ कई बार हाथियों की मौत के मामले भी सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें- गरियाबंद: एक और हाथी की करंट लगने से मौत, वन विभाग बेफिक्र
वन विभाग के सायरन प्रयोग फेल
बता दें, जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र प्रतापपुर में वन विभाग के द्वारा गांव में सायरन लगाया गया है, जिसमें यह बताया गया था कि इस सायरन के जरिए ग्रामीणों को क्षेत्र में हाथियों के होने की सूचना मिलेगी, जो एक एप्लिकेशन के जरिए बीट कर्मचारी के मोबाइल से कनेक्ट है, लेकिन इस हादसे के बाद यह प्रयोग वन विभाग का असफल होता नजर आ रहा है.