सूरजपुर: दतिमां गांव में कई साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से की थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अब ETV भारत के इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद इसका असर देखने को मिला है. कलेक्टर ने नई पानी की टंकी के निर्माण के आदेश जारी किए हैं.
ETV भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने संज्ञान लेते हुए पीएचई को जांच के आदेश दिए हैं. पीएचई के ईई एसबी सिंह ने बताया कि नई टंकी बनाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग सालभर के अंदर नई पानी की टंकी का निर्माण कर लिया जाएगा.
सूरजपुर: वॉटर टैंक बना शोपीस, पानी के लिए तरस रहे लोग
इससे पहले भी ETV BHARAT ने ग्राम पंचायत राई से ऐसी खबर दिखाई थी, जहां नल जल प्रदाय योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस पानी टंकी के लिए 40 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी. निर्माण के कुछ दिनों तक तो पानी की सप्लाई की गई, लेकिन इसके बाद से ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को अब तक तरस रहे हैं. विभाग के अधिकारियों से जब इस विषय में बात की गई, तो उनका कहना था कि इस टंकी के रखरखाव और सफाई के लिए ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया गया है.