सूरजपुर: जिले में फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार फिर से कई फैसले ले रही है. वहीं सूरजपुर में भी जिला प्रशासन अब सख्त हो रहा है.
रविवार देर शाम कलेक्टर रणवीर शर्मा जिले के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ नगरपालिका सूरजपुर की सड़कों पर निकले. वहीं जिले के अधिकारी बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई और मास्क बांटते नजर आए. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाने की अपील कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया.
लोग बरत रहे लापरवाही
कोविड-19 वैक्सीन के आने के बाद से ही लोगों में कोविड-19 नियमों के पालन का अभाव नजर आ रहा था. लोग बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में जिले में फिर से एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आया. जहां लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, तो वहीं जुर्माने की कार्रवाई से नगर के लोगों में हड़कंप मच गया.
Corona: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा में एक भी नया केस नहीं
लोगों को दी जा रही समझाइश
अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने बताया कि प्रशासन का ये अभियान लगातार जारी रहेगा. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि जिले के लोगों में कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में लोग मास्क तो रखे हैं, लेकिन लगा नहीं रहे हैं. जिन पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ जागरूक करने के मकसद से ही सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन सड़क पर उतरकर मास्क अभियान चला रही है. जिससे लोग जागरूक हो सकें.