सूरजपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी बीच दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके समावेशी कल्याण की दिशा में काम करने वाला 'मार्गदर्शक सेवा संस्थान' आगे आया है. कोरोना वायरस की जांच और इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ के साथ ही पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य है. पीपीई किट मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को संक्रमण से बचाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शक सेवा संस्थान के संचालक मेहंदी यादव ने जिला अस्पताल सूरजपुर को 100 पीपीई किट की पहली खेप सौंपी.
मार्गदर्शक सेवा संस्थान सूरजपुर, सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के लगभग 10 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा बरतने और बचाव के लिए लगातार जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी आम लोगों को प्रेरित कर रहा है. इस दौरान जरूरतमंदों को 900 राशन पैकेट्स, 19 हजार 117 मास्क, 8 हजार बिस्किट, 17 हजार 947 साबुन, 1 हजार 229 बोतल सैनिटाइजर और 200 जगहों पर हैंडवॉश भी बांटा गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संस्था को दिया धन्यवाद
संस्था की तरफ से 100 पीपीई किट हॉस्पिटल को डोनेट करने पर सीएचएमओ डॉ. आर एस सिंह ने संस्था को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित संक्रमित मरीज के सैंपल लेने वाले सभी कर्मचारियों को इससे सुरक्षा मिलेगी. सीएचएमओ ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी है.
संस्थान 10 जिलों में कर रहा काम
मार्गदर्शक सेवा संस्थान के संचालक मेहंदी यादव ने बताया कि इस संस्थान को 1995 में 9 लोगों ने मिलकर शुरू किया था. वर्तमान में कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में भी संस्थान प्रदेश के 10 जिलों में कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रेम नगर, रामानुजनगर, सूरजपुर ब्लॉक के 165 ग्राम पंचायतों के साथ ही जिला अस्पताल ने 1500 पीपीई किट की मांग की थी, जिसकी पहली खेप दी गई है.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने संस्थान के कामों की सराहना की
इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मार्गदर्शक सेवा संस्थान के कार्यों को सराहा और धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने में और कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 100 पीपीई किट जो इस संस्था की तरफ से दिए गए हैं, वो सराहनीय पहल है.
क्या है पीपीई किट
पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट.. नाम से ही साफ है कि ऐसे सामान जिससे संक्रमण से खुद को बचाने में मदद मिले. कोरोना वायरस चूंकि संक्रामक बीमारी है, इसलिए इससे बचाव के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं, बार-बार हाथ साफ कर रहे हैं और लोगों से दूरी बनाकर रख रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को वायरस से बचने के लिए कई चीजें पहननी पड़ती हैं. इसी किट को पीपीई किट कहते हैं.
पढ़ें- सूरजपुर में कोरोना वायरस के 3 नए केस, मेडिकल स्टोर्स को छोड़ दूसरी दुकानें रहेंगी बंद