ETV Bharat / state

सूरजपुर: आंधी-तूफान के साथ बारिश कहर बन बरसी, कई घर तहस-नहस - homes destroyed in Surajpur

सूरजपुर में तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही ओले भी गिरे. आंधी तूफान के कई लोगों के घरों को तहत-नहस कर दिया. वहीं बिजली भी बाधित रही.

Many homes destroyed in Surajpur due to storm and rain
सूरजपुर में तेज आंधी-तूफान
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:38 PM IST

सूरजपुर: जहां तेज धूप और गर्मी-उमस से लोग परेशान रहे. वहीं शाम तक अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ ओले और झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज तूफान और बारिश से सूरजपुर जिले के कई इलाकों में भयंकर तबाही मचाते हुए विद्युत व्यवस्था को भी पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. वहीं विश्रामपुर सहित जिले के भैयाथान विकासखंड के कई गांव खासकर भंवराट्टी, करौंदामुड़ा, शिवप्रसाद नगर में आंधी ने भयंकर तबाही मचाई.

Many homes destroyed in Surajpur due to storm and rain
कई लोगों के घर तहत-नहस

क्षेत्र में लगभग 200 घरों को नुकसान हुआ है. कई ग्रामीण तो बेघर भी हो गए हैं. इनके रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है. वहीं अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तहसीलदार पटवारी को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. जिससे मुआवजे की प्रक्रिया पूरी हो सके. वहीं नगर पंचायत बिश्रामपुर के कई घर,कॉलेज और बस भी चपेट में आए. इतना ही नहीं बारिश के दौरान आंधी इतनी तेज थी कि घरों और गोदामों के छत भी उड़ गए. वहीं पेड़ बिजली के तार और खंभे पर गिर जाने से कई गांव में बिजली भी बाधित हो गई.

सूरजपुर: जहां तेज धूप और गर्मी-उमस से लोग परेशान रहे. वहीं शाम तक अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ ओले और झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज तूफान और बारिश से सूरजपुर जिले के कई इलाकों में भयंकर तबाही मचाते हुए विद्युत व्यवस्था को भी पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. वहीं विश्रामपुर सहित जिले के भैयाथान विकासखंड के कई गांव खासकर भंवराट्टी, करौंदामुड़ा, शिवप्रसाद नगर में आंधी ने भयंकर तबाही मचाई.

Many homes destroyed in Surajpur due to storm and rain
कई लोगों के घर तहत-नहस

क्षेत्र में लगभग 200 घरों को नुकसान हुआ है. कई ग्रामीण तो बेघर भी हो गए हैं. इनके रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है. वहीं अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तहसीलदार पटवारी को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. जिससे मुआवजे की प्रक्रिया पूरी हो सके. वहीं नगर पंचायत बिश्रामपुर के कई घर,कॉलेज और बस भी चपेट में आए. इतना ही नहीं बारिश के दौरान आंधी इतनी तेज थी कि घरों और गोदामों के छत भी उड़ गए. वहीं पेड़ बिजली के तार और खंभे पर गिर जाने से कई गांव में बिजली भी बाधित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.