सूरजपुर: विद्युत विभाग के सुस्त रवैये से जहां लोग परेशान रहते हैं. वहीं नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारी के रुप में कार्यरत लाईनमैन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़े:भीख मांगकर पाल रहे थे पेट, 'बुढ़ापे की लाठी' बना ये संगठन
दरअसल नगर पालिका में कार्यरत लाइनमैन मकसुद स्ट्रीट लाईट में सुधार के दौरान करंट की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गया. बता दें कि इलाज के लिए लाइनमैन को नगर पालिका की ओर से राशि तक नहीं मिली. विभाग पर विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.