सूरजपुर: सूरजपुर जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6 सौ के पार पहुंच गया है. लगभग 3 सौ मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 3 सौ मरीजों का इलाज जारी हैं. जिले के नगर पंचायत जरही में पिछले सप्ताहभर में सौ से ज्यादा मरीज मिलने के बाद जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने नगर पंचायत जरही को कन्टेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इस दौरान पूरे जरही पंचायत में लॉकडाउन रहेगा. जिसमें बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना होगा. केवल सब्जी, फल और डेयरी की दुकानें ही खुलेगी. कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए है.
बुधवार शाम से लागू होगा लॉकडाउन
आदेश के तहत आज शाम से नगर पंचायत जरही में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद रखा जाएगा. वहीं लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. 14 दिनों तक कंटेनमेंट के आदेश को लेकर नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजु दासन ने भी नगरवासियों से कंटेनमेंट के नियमों का पालन करने की अपील की.
जहां देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं जिसे देखकर शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं, बावजूद इसके देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 564 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 28 हजार 41 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 477 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.