सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर में विशेष साफ सफाई हो रही है. वहीं बाहर से आने-जाने वाले मरीजों के लिए अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
पढ़ें- कोरोना अलर्ट: लोगों को समझाने के लिए पुलिस ने अपना यह अनोखा तरीका
सूरजपुर में फिलहाल कोरोना के एक भी संदिग्ध नहीं मिले हैं. जिले के लगभग सभी अस्पताल में सन्नाटा पसरा है. डॉक्टर के साथ अस्पताल के सभी स्टॉफ युद्ध स्तर पर काम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जिला अस्पताल ने सेकंड और थर्ड फ्लोर पर आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है.