सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस वैसे भी भयावह होता जा रहा है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में कोरोना ने तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने नियम बनाए हैं, जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैल सके, लेकिन अब लोग कोविड-19 की महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. इसी के तहत भटगांव में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के युवा जिला उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के युवा जिला उपाध्यक्ष और पारस पैकरा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भटगांव तहसीलदार ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे संक्रमितों की संख्या में काफी बढोत्तरी हो रही है. हाल ही में क्षेत्र जयनगर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है.
साप्ताहिक बाजारों से लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा
साथ ही भटगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बतरा गांव, खोपा, बुंदिया, सलका सहित अन्य स्थानों पर साप्ताहिक बाजार संचालित है. साप्ताहिक बाजारों और क्षेत्र में संचालित बैंकों में शोसल डिस्टेसिंग और मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ये सब सार्वजनिक जगह हैं. लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. आस-पास के ग्रामीण जन कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर भयभीत हैं. तहसीलदार ऋतुराज सिंह ने अखिल भारत हिंदू महासभा सूरजपुर को कहा है कि आपकी मांग उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर मांग पूरी करने की जाएगी.