सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सूरजपुर के दौरे पर हैं. यहां सिंहदेव ने पेसा कानून को लेकर अहम बैठक की है. लटूरी में पेसा कानून को लेकर एक चर्चा हुई. इस बैठक में सर्व आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे. बैठक में पेसा कानून बनाने को लेकर रायशुमारी की गई. बैठक में सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर समेत 19 ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए.
पढ़ें: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का हाल बेहाल, धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे पंडो जनजाति के किसान
इस दौरान टीएस सिंहदेव ने बताया कि बैठक में पेसा कानून के सभी बिंदुओं पर आदिवासी समाज प्रमुखों से राय और सुझाव मांगे गए. स्वास्थ्य मंत्री ने आदिवासी समाज के लोगों से पेसा कानून को लेकर खुलकर बातें की. सिंहदेव ने कहा कि पेशा कानून को लेकर प्रदेश के सभी पंचायतों और आदिवासी समाज प्रमुखों से राय मशवरा किया जाएगा. यह बैठक लंबे अरसे बाद 4 घंटे तक चली.
पढ़ें: SPECIAL : 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का संकल्प, कितना साकार?
पेसा कानून से ग्राम सभा होगी मजबूत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 19 ब्लॉक के आदिवासी समाज के लोगों से खुलकर विचार विमर्श किया गया है. उसी के आधार पर पेसा एक्ट में कौन-कौन सी बातें प्रावधान के लायक हैं, उसे सम्मिलित किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि पेसा कानून पर परिचर्चा से पंचायतों के विचार सामने आएंगे. पेसा कानून से ग्राम सभा सशक्त होगा.