ETV Bharat / state

सूरजपुर: तरबूज की खेती से यहां के किसान किसी प्राइवेट नौकरी से ज्यादा कमा रहे हैं - किसान

जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के किसान तरबूज की खेती कर दोगुनी आमदनी कर रहे हैं. तरबूज की खेती से किसान एक एकड़ से एक लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं.

तरबूज की खेती से किसान हो रहे मालामाल
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 12:39 PM IST

सूरजपुर: जिले के किसानों ने खेती को लाभ का धंधा बना लिया है. किसानों ने पारंपरिक खेती हटकर फलों की खेती पर ध्यान केंद्रित किया है, इन्हीं फलों में से एक है तरबूज, जिसकी खेती कर जिले के किसान मालामाल हो रहे हैं.

तरबूज की खेती से किसान हो रहे मालामाल

खेती में नई पद्धतियों का उपयोग
कृषि बाहुल्य सूरजपुर में कुछ सालों पहले तक सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की आय ज्यादा नहीं थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ किसानों ने खेती करने का तरीका बदला और नई तकनीक अपना कर खेती शुरू की और अब अपनी अलग पहचान बना रहे हैं.

तरबूज की खेती से दोगुनी आमदनी
जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के किसान तरबूज की खेती कर दोगुनी आमदनी कर रहे हैं. तरबूज की खेती से किसान एक एकड़ से एक लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं.

दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे तरबूज
सूरजपुर के किसानों द्वारा उगाए जा रहे तरबूजों की सप्लाई अब दूसरे राज्यों में भी हो रही है. किसानों ने बताया कि, 'तरबूज की खेती में काफी मुनाफा है. यदि प्रशासन भी किसानों के लिए कुछ पहल करे तो तरबूज की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे'. वहीं दूसरे राज्यों से भी अब निजी कंपनी के बीज वितरक यहां के किसानों से प्रभावित होकर किसानों के बीच तरबूज की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.

सूरजपुर: जिले के किसानों ने खेती को लाभ का धंधा बना लिया है. किसानों ने पारंपरिक खेती हटकर फलों की खेती पर ध्यान केंद्रित किया है, इन्हीं फलों में से एक है तरबूज, जिसकी खेती कर जिले के किसान मालामाल हो रहे हैं.

तरबूज की खेती से किसान हो रहे मालामाल

खेती में नई पद्धतियों का उपयोग
कृषि बाहुल्य सूरजपुर में कुछ सालों पहले तक सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की आय ज्यादा नहीं थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ किसानों ने खेती करने का तरीका बदला और नई तकनीक अपना कर खेती शुरू की और अब अपनी अलग पहचान बना रहे हैं.

तरबूज की खेती से दोगुनी आमदनी
जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के किसान तरबूज की खेती कर दोगुनी आमदनी कर रहे हैं. तरबूज की खेती से किसान एक एकड़ से एक लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं.

दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे तरबूज
सूरजपुर के किसानों द्वारा उगाए जा रहे तरबूजों की सप्लाई अब दूसरे राज्यों में भी हो रही है. किसानों ने बताया कि, 'तरबूज की खेती में काफी मुनाफा है. यदि प्रशासन भी किसानों के लिए कुछ पहल करे तो तरबूज की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे'. वहीं दूसरे राज्यों से भी अब निजी कंपनी के बीज वितरक यहां के किसानों से प्रभावित होकर किसानों के बीच तरबूज की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.

Intro:एंकर- छत्तीसगढ मे सूरजपुर जिले की पहचान कृषि और सब्जियो के लिए बनी हुई है,,,ऐसे मे सूरजपुर के किसान अपनी आर्थीक स्थिति को सूधारने के लिए फलो और सब्जीयो के लिए नए नए प्रयोग करते नजर आते है,,,जहां इन दिनो सूरजपुर के किसान तरबुज कि खेती कर अपनी आमदनी को बढाते हुए नया किर्तीमान हासिल करने मे जुटे हुए है,,,,

वी.ओ.-1- कृषि बाहुल्य सूरजपुर जिले मे कुछ सालो पहले तक किसान खेती कि नई तकनीको और पद्धतीयो से अछुता था,,,जहां सब्जीयो का उत्पादन तो होता था लेकिन आमदनी के नाम पर किसानो पर कर्ज लाद रही थी,,,लेकिन बदलते समय के साथ सूरजपुर के किसान अपने हौसले को बुलंद कर कृषि कार्य मे पद्धतीयो का बदलाव कर सरगुजा संभाग मे सब्जीयो के खेती मे अपनी अलग पहचान बना रहे है,,,वही इन दिनो जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के किसान तरबुज कि खेती कर दुगनी आमदनी के साथ अपनी स्थिति को सूधार रहे है,,,जहां शासन प्रशासन कि उदासीनता के कारण किसान दुसरे फसलो मे लागत के हिसाब से कम मुनाफे मे या फिर लागत भी वसुलने मे पीछङ रहे थे,,,ऐसे मे पिछले एक साल से तरबुज कि खेती कर एक एकङ मे एक लाख रुपए से ज्यादा मुनाफा कमा रहे है,,,यहां कि तरबुज प्रदेश मे अलग पहचान के साथ बेहद डिमांड मे है तो दुसरे राज्यो मे रोजाना यहां कि तरबुज सप्लाई हो रही है,,,जहां किसानो ने बताया कि तरबुज कि खेती मे काफी मुनाफा है,,,ऐसे मे प्रशासन भी किसानो के लिए कुछ पहल करे तो तरबुज कि खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबुत कर सकेंगे ,,,वही दुसरे राज्यो से भी अब निजि कंपनी के बीज वितरक सूरजपुर जिले के किसानो से प्रभावित होकर किसानो के बीच तरबुज कि खेती को बढावा देने के लिए उनके बीच समय व्यतीत कर रहे है,,,,

बाईट-1- जयकुमार,,,किसान
बाईट-2-पल्लव,,,बीज वितरक ,,निजि कंपनी

वी.ओ.-2-जहां एक ओर किसान सब्जी कि खेती कर केवल प्रदेश मे ही अपनी पहचान बना रहे थे,,,ऐसे मे केवल जिले के कल्याणपुर क्षेत्र से ही रोजाना तरबुजे दुसरे राज्यो के लिए सप्लाई हो रही है,,,जहां ट्रांसपोर्टरो का कहना है कि उनके पास सूरजपुर के तरबुजो के डिमांड दुसरे राज्यो से रोजाना आते है,,,,वही अब जिला प्रशासन भी किसानो को मौसम के हिसाब से तरबुज कि खेती के लिए किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए पहल करने कि बात करते नजर आए,,,,

बाईट-3- ट्रांसपोर्टर
बाईट-4- दीपक सोनी,,,कलेक्टर सूरजपुर

वी.ओ.-3- बहरहाल सूरजपुर के किसानो मे कृषि के लिए जुनुन ही प्रदेश मे अलग पहचान बनाती है,,,ऐसे मे शासन प्रशासन भी कब तक किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करती है यह तो देखने वाली बात होगी,,,,Body:TarboojConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.