सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. जिला पंचायत में 15 में से 9 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हुई है, वहीं 6 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी बहुमत के साथ अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए तैयार है और बीजेपी भी कुछ सदस्यों की जोड़तोड़ में जुट गई है.
विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती बनकर सामने आया था. जिले के 6 विकासखंडों के 15 पंचायत सीटों में चुनावी सरगर्मियां तेज थीं, वहीं चुनाव के नतीजे आने पर बीजेपी को 6 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
पढ़ें : शाहीन बाग में फायरिंग की घटना 30 जनवरी 1948 की याद दिलाती है: सीएम भूपेश
प्रतापपुर ब्लॉक का जिला पंचायत क्षेत्र 12 से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बेटे लोकेश पैकरा ने जीत हासिल की है, इनके जीत के बाद से ही बीजेपी के पास अध्यक्ष पद के लिए एक बड़ा चेहरा सामने आया है. इसके बाद से ही बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज कर दी है.