सूरजपुर: जिला अस्पताल सूरजपुर में डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजों खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल को तीन दिन हो चुके हैं, इससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन मांग पूरी होने तक डॉक्टर्स हड़ताल पर रहने का एलान किए हैं.
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों की समय सारणी में बदलाव किए गए हैं. इस परिवर्तन को लेकर नाराज डॉक्टर्स 'छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन' के बैनर तले 10 मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल तक आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी सेवा बाधित कर दी गई है. ऐसे में दूरदराज से आए मरीज परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं मांग पूरी होने तक डॉक्टर्स हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें: टोबैको गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू पर प्रतिबंध के लिए सिंहदेव ने जीएसटी सचिव को लिखा पत्र
डॉक्टर्स के समय सारणी को लेकर चल रही हड़तला में भले ही डॉक्टर्स को किसी का साथ न मिला हो, लेकिन 'छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मी संघ' के अधिकारी डॉक्टर्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि, 'डाक्टर्स की मांगें जायज है, सरकार को तत्काल उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए'.