सूरजपुरः भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चुनगड़ी में मंगलवार सुबह एक 45 वर्षीय शख्स की लाश बीच सड़क पर पड़ी हुई मिली. लाश मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि लाश की पहचान भैयालाल साहू के रूप में की गई है, जो कल्याणपुर का रहने वाला था. मृतक एसईसीएल के माइनस कॉलोनी में रहकर नौकरी करता था. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर मारपीट और गंभीर के चोट निशान पाए गए हैं.
पढ़ेंः-जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, लोगों ने बताई परेशानी
फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने SECL कर्मचारी की हत्या की आशंका जताई है. ASP ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः-सूरजपुर: नाबालिग बेटे ने सौतेले पिता को डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
बता दें कि देश में लॉकडाउन जारी है और इस दौरान शहर और गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, बावजूद इसके आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इससे पहले 15 मई को जिले के प्रतापपुर विकासखंड के नरोला ग्राम पंचायत में नाबालिग बेटे ने अपने सौतेले पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.