सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं सभी मजदूरों का भी ख्याल रखा जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि मानसिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर उनकी काउंसलिंग की जा रही है.
जिले के स्वास्थ्य विभाग के CMHO डॉ आर एस सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश पैकरा ने बताया कि मजदूरों को मानसिक काउंसलिंग की जा रही है. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर नवोदय विद्यालय, बसदई और लाइवलीहुड परी में प्रवासियों की व्यक्तिगत तौर पर मानसिक स्वास्थ्य जांच और मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग की गई है. इस संक्रमण काल में लोगों को मानसिक तनाव होना स्वाभाविक है.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में आए 156 पॉजिटिव केस
मजदूरों की जा रही मानसिक काउंसलिंग
ऐसे में सभी मजदूरों को काउंसलिंग कर तनाव से बचने के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही सभी लोगों को तनाव से छुटकारा पाने के लिए आवश्यक नशा, शराब के सेवन नहीं करने के लिए आग्रह किया गया है. योग और शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए सभी को सलाह दी गई, जिससे उन्हें किसी प्रकार का तनाव ना हो सके.
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में आए 156 पॉजिटिव केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात कोरोना वायरस के कुल 156 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज राजनांदगांव से हैं. राजनांदगांव में एक दिन में 53 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 134 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 755 है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ITBP के 4 जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
नारायणपुर में ITBP के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके पहले भी 2 जवान पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6 है. नारायणपुर कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है.