सूरजपुर: विश्रामपुर नगर के ऑडिटोरियम हॉल में प्रांतीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद समिति का उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव बंशकार ने उपभोक्ताओं को जागो ग्राहक जागो थीम पर नियमों की जानकारी दी. लोगों को ग्राहक अधिकार के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. सम्मेलन से पहले समिति की टीम ने खाद्य मंत्री से मुलाकात की थी. समिति की ओर से चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई थी.
शिव बंशकार ने बताया कि कानून की जानकारी नहीं होने के कारण देशभर में उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं. संस्था उपभोक्ता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. हमारी संस्था का उद्देश्य देश में व्याप्त कालाबाजारी से उपभोक्ताओं को बचाना है.
उपभोक्ताओं को दी जानकारी
- किसी भी सामान को खरीदने से पूर्व वस्तु की मात्रा के साथ-साथ गुणवत्ता और मूल्य की जानकारी प्राप्त कर लें.
- खरीदे गए सामान की संबंधित प्रतिष्ठान से रशीद और गारंटी कार्ड अवश्य प्राप्त करें.
- उपभोक्ता जागरूक रहें और किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके पैकेट पर निर्माण और एक्सपायरी तिथि को अवश्य देखें.
- एक्सपायरी सामानों को ना खरीदें.
- सामानों में अंकित अधिकतम मूल्य के संबंध में मोलभाव कर ही सामानों की खरीदी करें.
- कोई भी विक्रेता सामान में अंकित कीमत से अधिक कीमत की वसूली नहीं कर सकता है.
- उपभोक्ता ध्यान रखें, ताकि वे ठगी का शिकार होने से बच सकें.
राज्य के सभी जिलों में उपभोक्ता कानून का प्रभावी क्रियान्वयन और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन करने की जिम्मेदारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आरडी राम को सौंपी गई है. समिति के प्रदेश अध्यक्ष आरडी राम ने भी उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उपभोक्ता संरक्षण परिषद के उद्देश्यों से अवगत कराया.