ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ सूरजपुर में NH-43 को जाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सूरजपुर में बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्तोओं (Congress workers) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता अश्वनी सिंह (Congress leader Ashwani Singh) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.

Congress workers protested against Modi government
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 9:08 PM IST

सुरजपुरः छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन प्रदर्शनों से भरा रहा. बढ़ती महंगाई (Rising inflation) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने पूरे प्रदेश में सांकेतिक चक्काजाम (Symbolic blockade) किया. कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर नगर पालिका के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन (Protest) किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूरजपुर ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह (Congress leader Ashwani Singh) ने बताया कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह फेल है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केन्द्र सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अश्वनी सिंह ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सूरजपुर के मुख्य मार्ग और NH43 पर सांकेतिक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस के इस सांकेतिक चक्काजाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत सभी कांग्रेस विंग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

'बढ़ती मंहगाई से लोग परेशान'

कांग्रेस नेता अश्वनी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है. जब से केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) ने सत्ता संभाला है, महंगाई बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस ने कहा कि अब तो लगभग रोज ही महंगाई बढ़ रही है. महंगाई को नियंत्रित कर पाने में मोदी सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने पर वादाखिलाफी और विफल सरकार का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बढ़ती महंगाई को मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है.

सुरजपुरः छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन प्रदर्शनों से भरा रहा. बढ़ती महंगाई (Rising inflation) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने पूरे प्रदेश में सांकेतिक चक्काजाम (Symbolic blockade) किया. कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर नगर पालिका के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन (Protest) किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूरजपुर ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह (Congress leader Ashwani Singh) ने बताया कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह फेल है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केन्द्र सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अश्वनी सिंह ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सूरजपुर के मुख्य मार्ग और NH43 पर सांकेतिक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस के इस सांकेतिक चक्काजाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत सभी कांग्रेस विंग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

'बढ़ती मंहगाई से लोग परेशान'

कांग्रेस नेता अश्वनी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है. जब से केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) ने सत्ता संभाला है, महंगाई बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस ने कहा कि अब तो लगभग रोज ही महंगाई बढ़ रही है. महंगाई को नियंत्रित कर पाने में मोदी सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने पर वादाखिलाफी और विफल सरकार का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बढ़ती महंगाई को मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.