सूरजपुर: जशपुर के बगीचा थाना इलाके में कांग्रेस पार्षद गंगाराम रवि की सड़क हादसे में मौत हो गई. कांग्रेस पार्षद गंगाराम रवि अपनी कार से जशपुर जा रहे थे. हादसे के वक्त कार में उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. हादसा कोहरे की वजह से हुआ. घना कोहरा होने के चलते कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पार्षद ने दम तोड़ दिया. हादसे में कार में सवार पार्षद के परिवार के तीन लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे में घायल तीनों लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. भर्ती कराए गए तीनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
कोहरे का कहर: सरगुजा संभाग में इन दिनों सर्दी का सितम होने के चलते कोहरे लगातार बढ़ रहा है. कोहरे के चलते हाइवे और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते सड़क हादसों में भी तेजी आई है. सूरजपुर से कांग्रेस पार्षद की कार भी कोहरे की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई और उनकी जान चली गई. सरगुजा संभाग के ज्यादातर जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है जिससे गाड़ी चलाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोकप्रिय पार्षद थे गंगाराम रवि: कांग्रेस के मृतक पार्षद गंगाराम रवि अपने इलाके के लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते थे. गंगाराम की मौत की खबर जैसे ही लोगों को लगी लोग परिवार का हाल लेने के लिए उनके घर पहुंच गए. पार्षद की मौत के बाद सूरजपुर में मातम का माहौल पसर गया है. परिवार के तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घायल तीनों लोगों का इलाज अंबिकापुर में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.