सूरजपुर: कांग्रेस ने ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए इन्हें हटाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के समर्थन में हमेशा खड़े रहने की बात कही.
कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्य में धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी का कारण भी केंद्र सरकार को बताया है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाने के अभाव के कारण किसान परेशान हैं. ऐसे में धान खरीदी केंद्रों में हो रही लेटलतीफी से किसानों में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश है.
कृषि कानून विरोध: छत्तीसगढ़ से 200 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना
किसानों के आंदोलन के समर्थन में हैं कांग्रेसी
नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इनके आंदोलन का आज 44वां दिन है. किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी शुरू से ही खड़े हैं. वहीं बीजेपी ने इन कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताया है.