सूरजपुर: नगरी निकाय चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जिले में नगर पालिका सूरजपुर समेत नगर पंचायत भटगांव, विश्रामपुर, जरही और प्रतापपुर में भी पार्टी टिकट की दावेदारों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दरअसल अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के कारण इस बार नगरीय निकायों के वार्डों में भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बड़े नेता जमीन तलाशते नजर आ रहे हैं.
पढ़े:हॉकी को बढ़ावा देने जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन
टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों की पार्टियों के पास लंबी-चौड़ी लिस्ट है. जहां सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के रोजाना बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में छोटे कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी टिकट की दावेदारी चुनौती भरी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रत्याशी टिकट के वितरण के बाद भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के सामने बागियों की फेहरिस्त लंबी होगी. वहीं पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही टिकट वितरण की प्रक्रिया पूरी करने की बात की है.