सूरजपुर: रामानुजनगर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी अलग ही अंदाज में नजर आए. महोत्सव में कलेक्टर इस कदर रम गए कि खुद मांदर बजाते हुए थिरकना शुरू कर दिया.
जिले के सबसे बड़े अधिकारी को इस तरह पारंपरिक अंदाज में झूमते देख मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करने लगे. राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए यहां चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जिले भर से अलग-अलग पारंपरिक नृत्य करने वाली मंडलियां आई हुई थी. इस दौरान विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्योहार और ओपन कैटेगरी में नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुतियां दी.
चयनित दल दिल्ली में करेंगे परफॉर्म
दिल्ली और रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में परफॉर्म करने के लिए इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में चयनित 4 दल रायपुर और दिल्ली जायेंगे.
चयनित डांस टीम-
- करमा नृत्य थीम पर विवाह गीत के लिए कौशलपुर गांव के रामदेव और साथियों का हुआ चयन.
- फसल कटाई थीम पर कृष्णपुर गांव के गंभीरसाय और साथियों का चयन हुआ.
- पारंपरिक त्योहार थीम पर जगतपुर गांव के बैगाराम और साथियों का चयन हुआ.
- करमा ओपन केटेगरी थीम पर पंडरी गांव के बुधराम राजवाड़े और साथियों का चयन हुआ.
वहीं इस प्रतियोगिता में चयनित डांस टीम जिले में होने वाले नृत्य उत्सव का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा गैरी के धार के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया हुआ.