ETV Bharat / state

VIDEO: आदिवासियों के साथ मांदर लेकर थिरके कलेक्टर, जमकर किया करमा - collector

दिल्ली और रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में परफॉर्म करने के लिए इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने खुद मांदर बजाते हुए करमा डांस किया.

कलेक्टर दीपक सोनी.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:21 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:38 PM IST

सूरजपुर: रामानुजनगर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी अलग ही अंदाज में नजर आए. महोत्सव में कलेक्टर इस कदर रम गए कि खुद मांदर बजाते हुए थिरकना शुरू कर दिया.

कलेक्टर दीपक सोनी.

जिले के सबसे बड़े अधिकारी को इस तरह पारंपरिक अंदाज में झूमते देख मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करने लगे. राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए यहां चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जिले भर से अलग-अलग पारंपरिक नृत्य करने वाली मंडलियां आई हुई थी. इस दौरान विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्योहार और ओपन कैटेगरी में नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

चयनित दल दिल्ली में करेंगे परफॉर्म
दिल्ली और रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में परफॉर्म करने के लिए इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में चयनित 4 दल रायपुर और दिल्ली जायेंगे.

चयनित डांस टीम-

  • करमा नृत्य थीम पर विवाह गीत के लिए कौशलपुर गांव के रामदेव और साथियों का हुआ चयन.
  • फसल कटाई थीम पर कृष्णपुर गांव के गंभीरसाय और साथियों का चयन हुआ.
  • पारंपरिक त्योहार थीम पर जगतपुर गांव के बैगाराम और साथियों का चयन हुआ.
  • करमा ओपन केटेगरी थीम पर पंडरी गांव के बुधराम राजवाड़े और साथियों का चयन हुआ.

वहीं इस प्रतियोगिता में चयनित डांस टीम जिले में होने वाले नृत्य उत्सव का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा गैरी के धार के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया हुआ.

सूरजपुर: रामानुजनगर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी अलग ही अंदाज में नजर आए. महोत्सव में कलेक्टर इस कदर रम गए कि खुद मांदर बजाते हुए थिरकना शुरू कर दिया.

कलेक्टर दीपक सोनी.

जिले के सबसे बड़े अधिकारी को इस तरह पारंपरिक अंदाज में झूमते देख मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करने लगे. राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए यहां चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जिले भर से अलग-अलग पारंपरिक नृत्य करने वाली मंडलियां आई हुई थी. इस दौरान विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्योहार और ओपन कैटेगरी में नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

चयनित दल दिल्ली में करेंगे परफॉर्म
दिल्ली और रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में परफॉर्म करने के लिए इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में चयनित 4 दल रायपुर और दिल्ली जायेंगे.

चयनित डांस टीम-

  • करमा नृत्य थीम पर विवाह गीत के लिए कौशलपुर गांव के रामदेव और साथियों का हुआ चयन.
  • फसल कटाई थीम पर कृष्णपुर गांव के गंभीरसाय और साथियों का चयन हुआ.
  • पारंपरिक त्योहार थीम पर जगतपुर गांव के बैगाराम और साथियों का चयन हुआ.
  • करमा ओपन केटेगरी थीम पर पंडरी गांव के बुधराम राजवाड़े और साथियों का चयन हुआ.

वहीं इस प्रतियोगिता में चयनित डांस टीम जिले में होने वाले नृत्य उत्सव का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा गैरी के धार के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया हुआ.

Intro:सूरजपुर - रामानुजनगर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी अलग ही अंदाज में नजर आये। नर्तक मंडली के साथ कलेक्टर दीपक इस कदर रम गये कि उन्होंने खुद अपने ही ढोलक की थाप पर थिरकना शुरू कर दिया। Body:कलेक्टर यहां सूरजपुर जिले़ के पारंपरिक नृत्य करमा पर मांदर लेकर काफी देर तक थिरकेे। जिले के सबसे बड़े अधिकारी को पारंपरिक अंदाज में झूमते देख मौजूद लोगों ने भी जमकर उनका उत्साह बढ़ाया। दरअसल ये पूरा आयोजन राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए चयन प्रतियोगिता के लिए था। कार्यक्रम में जिले भर से अलग-अलग पारंपरिक नृत्य मंडली आयी हुई थी। चयन प्रतियोगिता में खुद कलेक्टर दीपक भी मौजूद थे। इस दौरान विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार एवं अन्य ओपन कैटेगरी में नर्तक मंडली ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुति दी।इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि छ.ग. शासन का यह प्रयास है, कि लोक परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा मिले, इस आयोजन से पूरे जिले में उत्सव का माहौल निर्मित हुआ है, चयनित चार दलों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन देने एवं रायपुर व दिल्ली में आयोजित उत्सव में भी शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। शासन द्वारा आयोजित इस महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नर्तक दलों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है।कार्यक्रम में चयनित कलाकारों को कलेक्टर के हाथों शील्ड एवं ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में करमा नृत्य के थीम विवाह गीत पर प्रस्तुती देने वाले ग्राम कौशलपुर के रामदेव एवं साथी, फसल कटाई थीम पर प्रस्तुती देने वाले ग्राम कृष्णपुर के गंभीरसाय एवं साथी, पारम्परिक त्यौहार थीम पर प्रस्तुती देने वाले ग्राम जगतपुर के बैगाराम एवं साथी, कर्मा ओपन केटेगरी थीम पर प्रस्तुती देने वाले ग्राम पण्डरी के बुधराम राजवाड़े एवं साथी का प्रथम स्थान पर चयन कर जिला उत्सव हेतु किया गया है। विजेता प्रतिभागी व दल सूरजपुर में होने वाली जिला स्तरीय नृत्य उत्सव में रामानुजनगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार बजाया गया जिसपर सभी ने खडे़ होकर साथ दिया।


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.