सूरजपुर: जिले में किसानों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम भूपेश बघेल बीज बैंक का शुभारंभ करेंगे. बीज बैंक के लोकार्पण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
बीज बैंक का सीएम करेंगे लोकार्पण
उन्नत फसल के पैदावार लिए कृषि विभाग बीज बैंक को शुरू करने के लिए तैयारी पिछले दो माह से कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय सूरजपुर दौरे पर आ रहे हैं. दौरे में आने के दौरान बीज बैंक की सौगात सीएम किसानों को देंगे. लोकार्पण को लेकर कृषि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. बीज बैंक भी बनकर तैयार हो चुका है.
नकली और हाईब्रिड बीज से किसान परेशान
जिले में बड़ी संख्या में किसान फूलों की खेती करते हैं. जहां नकली और हाईब्रिड बीज फसलों की पैदावार में कमी करता है. वहीं आर्थिक नुकसान भी किसानों को उठाना पड़ता है. कृषि विभाग उन्नत किस्म के देसी बीज किसानों से ही लेकर उन्हें अगले फसल के लिए बीज बैंक के माध्यम से देगी. जहां बीज बैंक में अच्छे किस्म के बीजों से किसानों को बेहतर फसल की पैदावार में वृद्धि होगी. वहीं आर्थिक रूप से भी किसान मजबूत होंगे
सीएम भूपेश बघेल सूरजपुर दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं बीज बैंक की भी सौगात जिले के किसानों को देंगे. बीज बैंक लंबे अरसे से किसानों के लिए बहुप्रतीक्षित था. किसानों को बीज बैंक से ही बीज उपलब्ध होगा जो कि उनके लिए राहत भरी खबर है.