सूरजपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू एसडीएम कार्यालय के डायवर्सन विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत हैं. आरोपी का नाम मुनेश्वर राम बताया जा रहा है. दरअसल रामानुज नगर इलाके में रहने वाले पीड़ित सुनील पांडे ने अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ डायवर्सन विभाग का बाबू, निजी भूमि के डायवर्सन कराने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत के रुप में मांग रहा है.
जब एसीबी ने मामले की जांच कराई तो वह सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी की 9 सदस्यीय टीम ने पहली किस्त 5000 देते हुए आरोपी मुनेश्वर राम को रंगे हाथों धर दबोच लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी मुनेश्वर राम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सूरजपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी एसीबी (ACB) और सीबीआई ने कई रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके आज भी जिले में रिश्वतखोरी का लेन-देन चल रहा है.