सूरजपुर: नगर पंचायत जरही में स्वच्छता जागरूकता के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का नाम स्वच्छता कप 2021 रखा गया है. इस प्रतियोगिता में जरही के 15 वार्डों की 15 टीमें शामिल होंगी. इसके अलावा एसईसीएल और चिकित्सालय की 9 टीमें भी इसमें हिस्सा लेगी.
स्वच्छता के साथ सेहतमंद रहने का संदेश
लोगों को स्वच्छता जागरूकता के साथ सेहतमंद रहने का संदेश भी दिया जा रहा है. नगर पंचायत जरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता कप 2021 का उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है.
सूरजपुर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए चुना गया
स्वच्छता के लिए लोग होंगे जागरूक
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से नगर पंचायत क्षेत्र के लोग स्वच्छता के लिए जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है. क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए खिलाड़ी काफी मेहनत भी कर रहे हैं.