रायपुर: आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाएगी. रायपुर में आम आदमी पार्टी ने इस बात का ऐलान प्रेस कांफ्रेंस कर किया. पार्टी का कहना है कि हम मजबूती के साथ नगरीय निकाय चुनाव के मैदान में उतरेंगे. पार्टी ने कहा कि हम लगातार बैठक कर रहे हैं और उसके जरिए अपनी रणीनीति भी बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने रायपुर नगर निगम के महापौर के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भी दिल्ली भेज दिए हैं. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला हुआ था.
नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी आप: आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा ने बताया कि साल 2018 में हम कुछ जगहों से चुनाव लड़े थे लेकिन सफल नहीं हो पाए. उस समय हम मजबूत स्थिति में नहीं थे. पर अब हम तैयार हैं. 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए हमने 9 प्रभारी बनाए हैं जो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र को देख रहे हैं. इस बार हमारा फोकस सिर्फ नगरीय निकाय चुनाव है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी हमारी तैयारी चल रही है. बात अगर रायपुर नगर निगम क्षेत्र की करें तो 70 वार्डों में 35 वार्डों के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है. बाकी बचे 35 वार्डों के लिए उम्मीदवार के नाम का चयन किया जा रहा है.
पूरे दमखम के साथ प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव ही बेस बनाता है. रायपुर नगर निगम के महापौर के उम्मीदवार के लिए पांच नाम दिल्ली भेजे गए हैं उस पर मंथन चल रहा है. महापौर के नाम दिल्ली से फाइनल होंगे.: दुर्गा झा, प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
आप का थामा दामन: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 40 से ज्यादा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आप का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी में शामिल हुए डॉ सुनील किरण ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मौके लोगों को मिले इसके लिए हमने आप ज्वाइन की है. जिस तरह से पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बदलाव किया है उससे हमारा पार्टी पर भरोसा बढ़ा है. छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है. लगातार बढ़ रहे अपराध से लोग परेशान हैं. हम लोगों की भलाई का काम करेंगे उनको अपराध मुक्त शहर देंगे.