सूरजपुरः जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित रुनियाडीह के सरकारी में बच्चे परिसर में ही हरी सब्जियों का उत्पादन कर लेते हैं. इससे एक तरफ उन्हें हर रोज मध्यान्ह भोजन में हरी सब्जियों का स्वाद चखने को मिलता है तो दूसरी तरफ बच्चों के लिए व्यायाम का कार्य भी हो जा रहा है.
स्कूल के प्रेरक गतिविधियों (motivational activities) को देखते हुए शिक्षा विभाग दूसरों को भी जागरुक कर रहा है. ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उनकी हुनर भी निखर कर सामने आए.
पढ़ाई का जुनून: बस या साइकिल से नहीं रोज घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है ये बच्चा
कैंपस में मिल रहा हुनर सीखने का अवसर
विभाग का मानना है कि बच्चों को शारीरिक विकास (physical development) के लिए खेती के नए गुण सीखने के लिए स्कूल कैंपस में ही मौका मिला है. हरी सब्जियां उगाई जाती हैं. जिसका उपयोग मध्यान भोजन में किया जाता है. प्रदेश का पहला स्कूल होगा, जहां मध्यान भोजन में दो प्रकार की हरी सब्जियां मिलती हैं. एक तो सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती हैं और दूसरी खुद यह छात्र मेहनत करके स्कूल कैंपस में ही उगाते हैं. इन सब्जियों में कंपोस्ट खाद (compost in vegetables) का उपयोग किया जाता है.
उन्होंने बताया कि स्कूल कैंपस सब्जियां उगाने से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और इन्हें पौष्टिक हरी सब्जियां भी स्कूल में ही मिल जाती हैं. स्कूल में बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़ कर अपना एडमिशन ले रहे हैं.