सूरजपुर: जनपद के अध्यक्ष जगलाल सिंह की 2 दिन पहले की एक तस्वीर सामने आई थी. जिसमें अध्यक्ष जगलाल अपने कार्यालय में जमीन में बैठे नजर आ रहे थे. साथ ही कुछ देर बाद जनपद के सीईओ भी उनके साथ जमीन पर बैठ गए. अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है. जनपद अध्यक्ष जगलाल ने बताया कि उनसे मिलने आने वाले लोगों के लिए दफ्तर में कुर्सी समेत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में रूम को सैनिटाइज करने के लिए खाली किया गया था.
सैनिटाइज करने को लेकर जनपद सीईओ ने एक नोटिस जारी किया. जिसमें सभी सामानों को अपने कब्जे में लेने की बात कही गई थी. ऐसे में जनपद अध्यक्ष जमीन पर बैठकर काम कर रहे थे. उन्होंने भी नोटिस के जवाब में अपनी तरफ से एक नोटिस जारी कर रात में पहरा देने की अनुमति मांगी थी. हालांकि नोटिस के बाद जनपद सीईओ भी जमीन पर बैठकर अध्यक्ष को मनाने में लग गए थे. दोनों में समझौता भी हो गया.
पढ़ें: नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, कोकीन तस्करी केस में 7 की गिरफ्तारी
शहर में चर्चा तेज
दो दिन पहले का यह मामला जब नगर में उजागर हुआ तो जनपद कार्यालय के सीईओ और अध्यक्ष के बीच की तकरार की खूब चर्चा हुई. फिलहाल सीईओ वीपी चुरेन्द्र ने बताया कि अध्यक्ष वीआईपी कुर्सी की मांग कर रहे थे. नहीं मिलने पर जमीन पर बैठकर काम करने लगे. अब दोनों में आपसी सामंजस्य बन गया है. वहीं अध्यक्ष जगलाल ने बताया कि सुविधाओं के अभाव में धीरे काम करने को तैयार हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. कार्यालय खाली सैनिटाइज कराने के लिए किया गया था. कुर्सी के लिए नहीं.