ETV Bharat / state

सूरजपुर : हथिनी का शव बरामद, महीनेभर में हुई दो घटना से हड़कंप - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 15 वर्षीय हथिनी का शव मिला है. बता दें कि 20 दिन पहले भी करंजवार के जंगल में एक हथिनी का सड़ा-गला शव मिला था.

carcass of female elephant found in pratappur forest range of surajpur
सूरजपुर में हथिनी का शव मिला
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 1:51 PM IST

सूरजपुर: बीते हफ्ते केरल के मल्लापुरम में गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बर घटना अभी जहन से उतरी भी नहीं थी कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक और हथिनी का शव बरामद हुआ. हाथियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 15 वर्षीय हथिनी का शव मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. प्रतापपुर से 7 किलोमीटर दूर गणेशपुर में हथिनी का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर वन अमला मौके पर पहुंच गया है.

सूरजपुर में हथिनी का शव मिला

SDO मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में हाथियों के आपसी द्वंद्व में मौत होना लग रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह पता चलेगी. फिलहाल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत RF 42 के सर्किल धरमपुर के अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में सुबह ग्रामीणों ने बांध के किनारे हथिनी का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी. घटनास्थल प्रतापपुर मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है, जो प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग से कुछ अंदर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन विभाग के SDO मनोज कुमार विश्वकर्मा और रेंजर पीसी मिश्रा मौके पर पहुंचे. SDO विश्वकर्मा ने बताया कि शव 15 वर्षीय हथिनी का है, जो प्यारे हाथी के दल की सदस्य है. इस दल में लगभग 18 सदस्य हैं. SDO के मुताबिक, ये दल पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था.

ग्रामीणों से ये भी जानकारी मिली है कि मृत हथिनी का दल के नर हाथियों से संघर्ष हुआ होगा. घटनास्थल के आसपास कुछ पेड़ भी टूटे हुए हैं. बता दें कि लगभग 20 दिन पहले करंजवार के जंगल में भी हथिनी का 40 दिन पुराना सड़ा-गला शव मिला था.

सूरजपुर: बीते हफ्ते केरल के मल्लापुरम में गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बर घटना अभी जहन से उतरी भी नहीं थी कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक और हथिनी का शव बरामद हुआ. हाथियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 15 वर्षीय हथिनी का शव मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. प्रतापपुर से 7 किलोमीटर दूर गणेशपुर में हथिनी का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर वन अमला मौके पर पहुंच गया है.

सूरजपुर में हथिनी का शव मिला

SDO मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में हाथियों के आपसी द्वंद्व में मौत होना लग रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह पता चलेगी. फिलहाल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत RF 42 के सर्किल धरमपुर के अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में सुबह ग्रामीणों ने बांध के किनारे हथिनी का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी. घटनास्थल प्रतापपुर मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है, जो प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग से कुछ अंदर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन विभाग के SDO मनोज कुमार विश्वकर्मा और रेंजर पीसी मिश्रा मौके पर पहुंचे. SDO विश्वकर्मा ने बताया कि शव 15 वर्षीय हथिनी का है, जो प्यारे हाथी के दल की सदस्य है. इस दल में लगभग 18 सदस्य हैं. SDO के मुताबिक, ये दल पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था.

ग्रामीणों से ये भी जानकारी मिली है कि मृत हथिनी का दल के नर हाथियों से संघर्ष हुआ होगा. घटनास्थल के आसपास कुछ पेड़ भी टूटे हुए हैं. बता दें कि लगभग 20 दिन पहले करंजवार के जंगल में भी हथिनी का 40 दिन पुराना सड़ा-गला शव मिला था.

Last Updated : Jun 9, 2020, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.