सूरजपुर : सूरजपुर नगर पालिका परिषद में विकासकार्यों और जन सुविधाओं के विस्तार के लिए 71 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया.
दरअसल, शहर के विकास के साथ जन सुविधाओं के विस्तार और सुनियोजित ढंग से समय सीमा में कार्य करने के लिए नगर पालिका परिषद और पार्षदों ने बजट 2020 तैयार किया है.
सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने 71 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.
नगर पालिका चुनाव के बाद 50 दिन के कार्य, निकाय के कामकाज और शहर की जरुरतों को संज्ञान में लिया गया. जिसके बाद बजट पर चर्चा करने विशेष बैठक आयोजित की गई.
बजट पर हुई थी चर्चा
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने शहर के सभी वार्ड पार्षदों और एल्डरमैन से शहर की जरूरतों और विकास के लिए इससे पहले एक औपचारिक बैठक में प्रस्ताव तैयार करते हुए विशेष चर्चा की थी.
सर्वसम्मति से पारित किया गया बजट
नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का, लेखापाल शिवनारायण राजवाड़े, अनिल सोनवानी की टीम ने बजट तैयार किया है. अग्रवाल ने उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता सहित सभी पार्षदों एल्डरमैन की सहमति से उपरोक्त 71 करोड़ का बजट परिषद ने चर्चा के लिए रखा गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.