सूरजपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand mining) एवं परिवहन (Transportation) को लेकर भाजपा (BJP) ने चक्का जाम (Traffic jam) किया. दरअसल, अवैध रेत उत्खनन को लेकर पूर्व गृह मंत्री रामसेवक (Former home minister Ramsevak) के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया. इस दौरान अम्बिकापुर स्टेट हाइवे (Ambikapur State Highway) को भाजपा समर्थकों (BJP supporters) ने पूरी तरह से जाम रखा.
ये भी पढ़ें: रायपुर महापौर Aijaz Dhebar ने स्वच्छता रैंकिंग में मिले पुरस्कार को लेकर की प्रेसवार्ता
विरोध में सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुष मौजूद थे. जिन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आज पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में भाजपा ने अंबिकापुर - बनारस स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया.सुबह 11:00 बजे से यह चक्का जाम किया गया.
भाजपाइयों का आरोप है कि राज्य कि कांग्रेस सरकार के द्वारा रेत का ठेका दिए जाने की वजह से जिले के नदियों का दोहन हो रहा है. पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनके अनुसार रुको जितनी लीज दी गई है उससे कई गुना ज्यादा रेत का उत्खनन कर रहे हैं.
साथ ही नियमों को दरकिनार कर भारी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन कर अन्य राज्यों में भारी कीमत पर बेच रहे हैं. और सरकार के करोड़ों रुपए के 9 लीटर का नुकसान कर रहे हैं. भाजपाइयों की मांग है कि जब तक संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं करेंगे. तब तक उनका यह चक्का जाम जारी रहेगा.