सूरजपुर : जिले के ATM भगवान भरोसे हैं. हालात ये हैं कि ज्यादातर ATM में सुरक्षा गार्ड ही नहीं हैं और जहां हैं वहां के सुरक्षा गार्ड ज्यादातर नदारद रहते हैं.
जिले में लगभग 6 से ज्यादा बैंक और कई ATM हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा की चिंता न तो बैंक को है और न ही प्रशासन को. ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. कई बार ETV भारत के माध्यम से अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया जा चुका है.
ASP ने कही गार्ड के तैनाती की बात
मामले में जब हमनें ASP हरीश राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तो है कि ATM में गार्ड नहीं होते हैं. इस जानकारी के बाद उन्होंने संबंधित बैंक से बात कर गार्ड्स की तैनाती की बात कही है.
गार्ड्स रहते हैं नदारद
कई साल बीत जाने के बाद भी बैंक या फिर ATM में सुरक्षा गार्ड नदारद रहते हैं. अब देखने वाली बात होगी की प्रशासनिक अधिकारी और बैंक प्रशासन की नींद कब खुलती है और कब इन बैंक ATM में सुरक्षा गार्ड की तैनाती होती है.