ETV Bharat / state

सूरजपुर में नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश - सूरजपुर क्राइम न्यूज

सूरजपुर में अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग लड़के के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग से नाबालिग बुरी तरह से झुलस गया है का इलाज जारी है. पीड़ित की मां ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.

attempt to burn minor boy
नाबालिग लड़के जिंदा जलाने की कोशिश
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 8:42 PM IST

सूरजपुर: एक नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आग से नाबालिग का शरीर पूरी तरह से झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस केस में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. मीडिया के दखल के बाद करीब 20 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.

नाबालिग लड़के जिंदा जलाने की कोशिश

केस 22 जनवरी का है. नाबालिग मजदूरी करता है, काम की तलाश में वह 22 जनवरी की सुबह अपने घर से निकला था. तभी कार में सवार कुछ लोग उसके पास आए और काम दिलाने की बात कह कर उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए. जहां आरोपियों ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी मौके पर से फरार हो गए. इस दौरान खेत में काम कर रहे हैं कुछ किसानों ने युवक को जलता देख आग बुझाई और एंबुलेंस को फोन किया.

बिलासपुर: झाड़ियों में मिली महिला की लाश

पीड़ित का इलाज जारी है. पीड़ित की मां लैला खातून का आरोप है कि घटना के बाद वह कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. आखिरकार मीडिया के दखल के बाद 12 फरवरी को कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी इस आरोप को निराधार बता रहे हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सूरजपुर: एक नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आग से नाबालिग का शरीर पूरी तरह से झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस केस में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. मीडिया के दखल के बाद करीब 20 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.

नाबालिग लड़के जिंदा जलाने की कोशिश

केस 22 जनवरी का है. नाबालिग मजदूरी करता है, काम की तलाश में वह 22 जनवरी की सुबह अपने घर से निकला था. तभी कार में सवार कुछ लोग उसके पास आए और काम दिलाने की बात कह कर उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए. जहां आरोपियों ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी मौके पर से फरार हो गए. इस दौरान खेत में काम कर रहे हैं कुछ किसानों ने युवक को जलता देख आग बुझाई और एंबुलेंस को फोन किया.

बिलासपुर: झाड़ियों में मिली महिला की लाश

पीड़ित का इलाज जारी है. पीड़ित की मां लैला खातून का आरोप है कि घटना के बाद वह कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. आखिरकार मीडिया के दखल के बाद 12 फरवरी को कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी इस आरोप को निराधार बता रहे हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.