सूरजपुर: रमजान के पावन महीने की शुरुआत से पहले शुक्रवार को सूरजपुर जामा मस्जिद के सदर शाहिद सिद्दीकी ने लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर हम सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तो जल्दी ही कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर पाएंगे.
बता दें कि रमजान के करीब आते ही कई धर्म गुरु लोगों को यह समझाने में जुटे हैं कि वह इस दौरान मस्जिदों में या किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न हो. रमजान में घरों में इबादत करें और मुल्क की सलामती के लिए रब से दुआ मांगें.