सूरजपुर : कथित तौर पर पुलिस कस्टडी से भागकर आत्महत्या कर लेने वाले पंकज के परिजन से मुलाकात करने के लिए मंत्री अमरजीत भगत सलका गांव पहुंचे.
इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत मृतक पंकज की पत्नी को संवेदना देते नजर आए. गौरतलब है कि मृतक पंकज मंत्री के दूर का रिश्तेदार था.
विपक्ष का काम है बोलना , दोषियों को सजा जरूर मिलेगी : मंत्री
अमरजीत भगत ने कहा कि 'दोषी कोई भी हो उसे सजा जरूर मिलेगी'. विपक्ष के बयानबाजी पर मंत्री ने कहा कि 'विपक्ष का काम है बोलना, सरकार अपना काम कर रही है'. उन्होंने कहा कि 'किसी भी हाल में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा'.
आत्महत्या के बाद राज्य में गरमा गई है सियासत
पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरावी और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा पंकज के साथी से मुलाकात करने सेंट्रल जेल पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.