सूरजपुर: जिला न्यायालय में शुक्रवार को बार काउंसिल का चुनाव था. न्यायालय में अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया है. अधिवक्ता गिरजा शंकर मिश्रा संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलराम शर्मा को 28 मतों से मात दी. इस चुनाव में गिरजा शंकर मिश्रा को 107 मत मिले थे. जबकि बलराम शर्मा को 79 मत मिले
पढ़ें: आखिर कौन सी मन्नत मांगी है सिंहदेव ने कि 101 बकरे चढ़ाने की बात कह रहे हैं ?
नव नियुक्त अध्यक्ष गिरजा शंकर मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सूरजपुर न्यायालय बार काउंसिल में काफी खामिया हैं. वह बहुत पिछड़ा हुआ है. हम विकास से बहुत दूर हैं. मेरे चुनाव लड़ने की वजह जिला न्यायलय के वकीलों और कर्मचारियों को सम्मान दिलाना है. इसके पहले वकीलों और कर्मचारियों को सम्मान नहीं दिया जाता था, जो सही नहीं है. मेरा पहला प्रयास यही होगा की उनको उचित सम्मान मिले.
पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर: सूरजपुर में की गई अलाव की व्यवस्था
काउंसिल के पैसों से वकीलों की सहायता की मांग
शंकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा अधिवक्ता प्रभावित हुए हैं, जिनकी सहायता करना उनका पहला उद्देश्य होगा. इसके लिए वे राज्य सरकार से सहयोग की बात करेंगे. प्रस्ताव पास करेंगे की बार काउंसिल के पैसों से इन वकीलों की सहायता की जाए. उन्होंने कहा कि जब भी सूरजपुर जिले के बार काउंसिल का चुनाव होता है, तब वकीलों के हित की बात की जाती है. इसके बाद सब भूल जाते हैं.
शंकर मिश्रा पूर्व अध्यक्षों पर जमकर बरसे
शंकर मिश्रा ने कहा कि हर बार नवनियुक्त अध्यक्ष वकीलों की मदद करने का दावा करते हैं. वे वकीलों के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे. अव्यवस्था को व्यवस्थित करेंगे, लेकिन आज भी सूरजपुर कोर्ट की स्थिति काफी दयनीय है. यहां वकीलों के हित के लिए कुछ नहीं किया जाता है. कोर्ट में व्यवस्थाओं की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. शंकर मिश्रा पूर्व अध्यक्षों पर जमकर बरसे. अब देखने वाली बात है कि नवनियुक्त बार काउंसिल अध्यक्ष अपने दावों पर कितना खरे उतरते हैं.