सीतापुरः लोकसभा चुनाव के दौरान एक नगर सैनिक द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था. इसमें अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर ने नगर सैनिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
लोकसभा चुनाव के दौरान सीतापुर चेक पोस्ट पर एक नगर सैनिक द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. वह लोगों से धड़ल्ले से पैसों की वसूली कर रहा था.
कर रहा था अवैध वसूली
इस मामले में सीतापुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि अवैध वसूली कर रहा नगर सैनिक सीतापुर थाने में पदस्थ नहीं है. उसे स्थैतिक निगरानी दल के रूप में सीतापुर भेजा गया था, जो वर्दी में लोगों से धड़ल्ले से पैसों की अवैध वसूली कर रहा था.
होगी कार्रवाई
चंद्राकर ने बताया कि नगर सैनिक अभी अम्बिकापुर में पदस्थ है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. नगर सैनिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.