सूरजपुर: एक तरफ देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ गैरकानूनी धंधे करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ ही लॉकडाउन के पालन की भी निगरानी कर रही है. इसी बीच पुलिस ने अवैध महुआ शराब बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम परसडीहा में अवैध महुआ शराब बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के निर्देशन में महुआ शराब बिक्री के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसडीहा निवासी कनीलाल गुप्ता के घर पर पुलिस ने रेड मारा. जहां प्लास्टिक के 2 जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.