सूरजपुर: जिले में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विवाहिता साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए घर से निकली थी. जंगल पार करने के दौरान 2 व्यक्ति महिला को जबरन उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें: जिस ई-रिक्शा की सवारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने की, बन गए कबाड़
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मूलचंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरा आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दूसरा आरोपी सरगुजा जिले के उदयपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.