सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के खड़गवां में लगभग 15 से 17 हाथियों का दल घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के दल ने ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. यहां आए दिन हाथियों के देखे जाने की खबरें सामने आती रहती हैं, इसके बाद भी वन विभाग ने हाथियों को गांव से दूर खदेड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
प्रतापपुर हाथियों का हॉटस्पॉट कहा जाता है. यहां कई ऐसे गांव हैं, जहां हाथियों के दल को देखा गया है. खड़गवां, बोझा, चंदरपुर, बंशीपुर के आसपास के एरिया में लगातार 15 से 17 हाथियों का दल तांडव मचा रहा है. शनिवार को भी खड़गवां में हाथियों का दल फिर घुस आया. आपको बता दें कि आए दिन प्रतापपुर में इंसानों और हाथियों का आमना-सामना होता रहता है. हाथी फसलों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, उनके हमले में कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी वन विभाग ने हाथियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
पढ़ें- जब गुस्साए हाथी ने पुलिस की जीप का किया पीछा, देखें वीडियो
हाथियों का दल कभी-कभी तो रिहायशी क्षेत्रों में भी घुस आता है. गांवों में घुसकर ग्रामीणों के घरों और खेतों को हाथी नुकसान पहुंचाते हैं. वन विभाग की ओर से लोगों को जितना मुआवजा मिलना चाहिए, उतना नहीं मिलता. इसके साथ ही वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों की लोकेशन नहीं बताते, इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. उनका कहना है कि इससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिल पाता.