भिलाई: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी की आज 100वीं जयंती है. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अटल जयंती पर देश भर में अलग अलग आयोजन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा में राज्य स्तरीय रोड रेस का आयोजन किया गया.
अटल जयंती पर राज्य स्तरीय रोड रेस: इस राज्य स्तरीय रोड रेस में पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में जिले के हजारों युवाओं ने भाग लिया-रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर
रोड रेस में जीतने वालों को मिलेंगे 5 लाख रुपये: वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आजकल के युवा नशा और अपराध की दुनिया में चले जाते हैं. 25 सालों से मैं राजनीति कर रहा हूं. पिछले दिनों मुझे जिला एथलेटिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद से ही युवाओं को जोड़ने का काम लगातार कर रहा हूं. इस दौड़ में 5 लाख रुपए इनाम की राशि रखी गई है ताकि घर में बैठे युवा खेल के प्रति जागरूक हों.
अटल बिहार बाजपेयी की जयंती पर हुई इस रेस में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.