रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पंचायत हैं, उन सभी जगह पर अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए भूमि पूजन होगा.
सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा: रायपुर में अवंती विहार स्थित अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में सोचा था, उसी तरीके से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है और इस विकास में उनका आशीर्वाद लगातार मिल रहा है.
नगरीय निकायों में बनेंगे अटल परिसर: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने भी नगरीय निकाय हैं, जितने भी नगर परिषद हैं और जितने नगर पंचायत हैं, उन सभी जगह पर अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि पूजन का काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उनके सपनों को साकार करने के लिए काम किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृतियों और उनके उल्लेखनीय कार्यों को सहेजने के लिए प्रदेश के सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 25, 2024
हमने उनकी स्मृति में आगामी वर्ष 2025 को " अटल निर्माण… pic.twitter.com/VNWDVlOIHf
अटल जन्मशताब्दी वर्ष: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती पर देश भर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी अटल जी की जयंती पर कई क्रायक्रमों का आयोजन किया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी समारोह हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य नेता मौजूद रहे.
सीएम विष्णुदेव साय ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. सीएम साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है. इसे पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है. इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.