सूरजपुर: प्रतापपुर के नावाडीह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 55 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या टोनही के शक में की गई.
हत्या के बाद आरोपियों ने महिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के बीच फेंक दिया था. कुछ दिनों पहले महिला के पति ने उसके गुमशुदा होने की रिर्पोर्ट दर्ज कराई थी. गांव के कुछ लोगों को शक था कि उसी गांव में रहने वाली महिला टोने-टोटके जैसे काम में शामिल थी. इस बात को लेकर अक्सर विवाद भी होते रहते थे.
पढ़ें- सूरजपुर: हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत
2 दिन पहले झाड़ियों में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जायजा लिया तो वह उस महिला की लाश थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की पतासाजी करने लगी और पुलिस ने तत्परता दिखाई और 2 दिन के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.