सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल से कुल 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें डॉक्टर और बैंककर्मचारी शामिल हैं. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गया है.
पढे़ं- बिलासपुर: कोरोना के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
सूरजपुर जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से भैयाथान का डॉक्टर भी शामिल हैं. चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी अस्पताल स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. भैयाथान के करकोटी में 6 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नगर के ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके सम्पर्क में आए लोगों की जांच की गई, तो परिवार के ही 4 अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सूरजपुर में 49 एक्टिव केस
जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सलाह और सुझाव दे रहा है. शहर में दुकान खोलने और बन्द करने का समय भी निर्धारित है. नियम और शर्तों के साथ लोग अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं. CMHO आरएस सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 152 हो गई है. एक्टिव मरीजों की अगर बात करें तो 49 लोगों का इलाज जारी है. सूरजपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. गुरुवार को पूरे प्रदेश में एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.