सूरजपुर: विश्रामपुर स्थित निजी स्कूल में शुक्रवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब कंप्यूटर कक्ष का ताला खोला गया. दरवाजा खोलते ही सामने 20 फीट लंबा अजगर लेटा हुआ था. सूचना मिलने पर प्राचार्य वहां पहुंचे. इसके बाद स्टाफ के सहयोग से अजगर को पकड़कर लटोरी जंगल में छोड़ा गया.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण साफ-सफाई नहीं होने से स्कूल के चारों ओर बड़ी-बड़ी झाडियां उग आई हैं. पहले भी स्कूल परिसर में जहरीले जीव-जंतु देखे गए हैं.
कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद
गौरतलब है कि कोरोना काल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. विश्रामपुर स्थित निजी स्कूल का गुरुवार को ताला खोला गया, जहां कंप्यूटर कक्ष में एक बड़ा सा अजगर मिला. इसे देखते ही स्टाफ के बीच हडकंप मच गया. कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं. इसलिए अनहोनी की स्थिति नहीं बनी.
स्कूल खुलने से पहले साफ-सफाई की मांग
स्कूल स्टाफ समेत अभिभावकों ने एसईसीएल प्रबंधन से साफ-सफाई की मांग की है. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय खुलने से पहले परिसर की सफाई का कार्य हो, ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से अध्ययन कर सकेंगे.