सूरजपुर: प्रतापपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में दो नई उप तहसील और तीन धान खरीदी केंद्रों की स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार 14 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम इनकी शुरुआत करेंगे.
मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने SDM सीएस पैंकरा, बनवारी लाल गुप्ता, सतीश चौबे, शिवभजन मरावी सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा. लंबे वक्त से लोग उप तहसील और धान खरीदी केंद्र की मांग कर रहे थे, अब जाकर उनकी ये मांग पूरी होने जा रही है.
2 उप तहसील और 3 धान खरीदी केंद्रों की सौगात
लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रेमसाय सिंह ने डांडकरवां और जरही में उप तहसील और रेवटी, टुकुडांड और चन्दोरा में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए शासन से स्वीकृति दिलाई है, जो बुधवार 14 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएंगे. बुधवार को डांडकरवा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री प्रेमसाय सिंह इनकी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वे अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.
पढ़ें- किसान बिल को लेकर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन
जानकारी देते हुए मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने बताया कि प्रतापपुर क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात देने दोनों मंत्री बुधवार को आएंगे.
लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
- गोविंदपुर और धरमपुर में 75-75 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का भूमिूजन.
- जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले बोंगा में 3 करोड़ 80 लाख और भरदा में 2 करोड़ 25 लाख की लागत के डायवर्सन कार्यों का भूमिपूजन.
- प्रतापपुर के विभिन्न गांवों में एक करोड़ 40 लाख के अहाता निर्माण और मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन.
इनके साथ ही कई विकास कार्य जो पूरे हो चुके हैं, उनका भी लोकार्पण किया जाएगा. दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.