सूरजपुर: त्रिस्तरीय चुनाव में लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों पर निलंबन की 'गाज' गिरी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने शख्त कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को निलंबित किया है.
दरअसल, 31 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें 14 ऐसे कर्मचारी थे, जो ड्यूटी पर नहीं आए थे.
14 कर्मचारियों को किया निलंबित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने देर शाम को कार्य में लापरवाही और उपस्थित न होने के आरोप में 14 लोगों को निलंबित किया है.