ETV Bharat / state

Sukma: सुकमा गौमांस खाने का मामला, आरोपी युवक गिरफ्तार - सुकमा एसपी सुनील शर्मा

सुकमा में गौमांस खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ही युवक को पकड़ा और फिर पिटाई करते पुलिस को सौंपा. समाज ने अपील की है कि इस तरह की हरकतें दोबारा नहीं होनी चाहिए.

Sukma latest news
गौमांस खाकर वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:03 PM IST

सुकमा में गौमांस खाकर वीडियो वायरल करने वाला अरेस्ट

बस्तर : सुकमा में एक धर्म विशेष के युवक ने गौमांस खाने का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने दूसरे धर्म और पार्टी विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने युवक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की है. इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया. साथ ही इस युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है. इस दौरान हिंदू संगठनों ने सुकमा बंद का आह्वान किया था, जिसे पूरा समर्थन दिया गया. वहीं मुस्लिम समाज ने अपील की है कि दोबारा इस तरह की हरकत कोई भी युवक हरगिज ना करें.


क्या था मामला : सुकमा के युवक ने अपने मासूम बच्चे के साथ मोबाइल में एक वीडियो बनाया, जिसमें वो डिब्बे में गौमांस को रखकर खाता हुआ दिख रहा था. इस दौरान उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे. फिर वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने युवक को पकड़ा और सुकमा शहर के मुख्य सड़क पर लाकर जमकर धुनाई की. हालांकि युवक ने इस तरह की हरकत क्यों की, इसके बारे में युवक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

मुस्लिम समाज ने की अपील : सुकमा जिले के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष कसीमुद्दीन खान ने बताया कि ''युवक ने जिस तरह से हरकत की है यह पूरी तरह से बर्दाश्त से बाहर है. पुलिस से इस युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग समाज की ओर से की गई है. सुकमा जिला हमेशा से ही हिंदू मुस्लिमों में भाईचारे का ही संदेश देता आया है.''

ये भी पढ़ें- दो पक्षों में विवाद, लाठीचार्ज के बाद तनाव

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि ''शिकायत मिलने के बाद तुरंत वीडियों डाउन कराया गया. वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.''

सुकमा में गौमांस खाकर वीडियो वायरल करने वाला अरेस्ट

बस्तर : सुकमा में एक धर्म विशेष के युवक ने गौमांस खाने का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने दूसरे धर्म और पार्टी विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने युवक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की है. इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया. साथ ही इस युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है. इस दौरान हिंदू संगठनों ने सुकमा बंद का आह्वान किया था, जिसे पूरा समर्थन दिया गया. वहीं मुस्लिम समाज ने अपील की है कि दोबारा इस तरह की हरकत कोई भी युवक हरगिज ना करें.


क्या था मामला : सुकमा के युवक ने अपने मासूम बच्चे के साथ मोबाइल में एक वीडियो बनाया, जिसमें वो डिब्बे में गौमांस को रखकर खाता हुआ दिख रहा था. इस दौरान उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे. फिर वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने युवक को पकड़ा और सुकमा शहर के मुख्य सड़क पर लाकर जमकर धुनाई की. हालांकि युवक ने इस तरह की हरकत क्यों की, इसके बारे में युवक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

मुस्लिम समाज ने की अपील : सुकमा जिले के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष कसीमुद्दीन खान ने बताया कि ''युवक ने जिस तरह से हरकत की है यह पूरी तरह से बर्दाश्त से बाहर है. पुलिस से इस युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग समाज की ओर से की गई है. सुकमा जिला हमेशा से ही हिंदू मुस्लिमों में भाईचारे का ही संदेश देता आया है.''

ये भी पढ़ें- दो पक्षों में विवाद, लाठीचार्ज के बाद तनाव

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि ''शिकायत मिलने के बाद तुरंत वीडियों डाउन कराया गया. वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.