दंतेवाड़ा : सुरक्षा बलों के कैंप के ऊपर रात में अज्ञात ड्रोन के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि बीते दिनों सुरक्षा और खुफिया एजेंसी के केंद्रीय कमान ने आदेश दिया था यदि शिविर के ऊपर किसी भी तरह का ड्रोन दिखे, तो उस फौरन गोली से उड़ा दे. वीडियो के सामने आते ही जवान इसे उड़ाने की बात कर रहे हैं.
ETV भारत से फोन पर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि पुलिस के किसी भी कैंप के ऊपर ड्रोन नहीं देखा गया है. सीआरपीएफ कैंप के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की जानकारी अब तक उन्हें किसी ने नहीं दी है. जिले में हाल ही में इस तरह का मामला सामने आने की बात से उन्होंने इंकार किया है.
पढ़ें : पिकनिक मनाने गए बच्चों की मौत का मामला, स्कूल प्रबंधन ने की 16-16 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा
सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैंप के बाहर और भीतर होने वाली गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए इस तरह के ड्रोन खरीदे हैं. जांच में यह बात भी सामने आई थी कि यह ड्रोन मुम्बई से खरीदा गया था. यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर तैनात नक्सली से होकर बस्तर में सक्रिय नक्सलियों तक पहुंचता है.
(इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ETV भारत नहीं करता है)